अरुण जेटली के निधन पर राजस्थान के CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जताया शोक
बीजेपी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है. उनके निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शोक प्रकट किया.
जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर शोक प्रकट किया. कई दिन से बीमार चल रहे जेटली का शनिवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के असामयिक निधन के समाचार से दुखी हूं.’’ गहलोत ने जेटली के परिजनों के प्रति सांत्वना जताई.
इस बीच, पायलट ने जेटली के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि जेटली नहीं रहें.’’ पायलट ने कहा कि जेटली के योगदान को देखते हुए उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है.
बीकानेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व वित्त मंत्री, मेरे वरिष्ठ सहयोगी और मार्गदर्शक अरुण जेटली जी के निधन से मन अत्यंत दुखी है.’’
मेघवाल ने कहा कि जेटली का निधन बीजेपी परिवार ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘बीजेपी परिवार के श्रद्धेय, अग्रज, संगठन के प्रबुद्ध स्तम्भ अरुण जेटली का जाना अत्यन्त दुखदाई है.’’
शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने संगठन और सरकार में विभिन्न पदों पर गरिमा से अपना कर्तव्य निभाया है. मेरे जैसे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के लिए आदरणीय अरुण जेटली हमेशा एक मार्गदर्शक की तरह थे.’’
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी जेटली के निधन पर शोक जताया और इसे बीजेपी परिवार और राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
बीजेपी के लिए 'अशुभ अगस्त'- वाजपेयी, सुषमा के बाद अब जेटली ने इसी महीने में दुनिया को कहा अलविदा