Rajasthan: भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में कलह के संकेत! गहलोत-पायलट के पोस्टर-बैनर से लग रहा अंदाजा
Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर लगवाए गए हजारों पोस्टर-बैनर से पार्टी की अंदरूनी कलह का संकेत मिलता है. ऐसा दावा एक रिपोर्ट में किया गया है.
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सड़क किनारे दिख रहे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर से गहलोत और पायलट गुट के बीच तनातनी का अंदाजा लगता है. ये पोस्टर-बैनर भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में पार्टी की अंदरूनी कलह का संकेत देते से लगते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (4 दिसंबर) की शाम जब भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश से झालावाड़ होते हुए राजस्थान में प्रवेश किया तो सड़क के दोनों किनारों पर एक शांत पोस्टर युद्ध देखा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों की संख्या में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं.
राहुल गांधी की 'जीवन से बड़ी' छवि!
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टरों से कार्यकर्ताओं और लोगों के मूड का पता चलता है. सबसे बड़े कट-आउट राहुल गांधी के ही हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भारतीय युवा कांग्रेस और अन्य ने होर्डिंग और बैनर लगवाए हैं. इनमें राहुल गांधी की 'जीवन से बड़ी' (Larger Than Life) छवि को दर्शाया गया है. एक होर्डिंग में राहुल दो बुजुर्ग महिलाओं से दुलार पाते हुए नजर आते हैं. भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से लगवाई गई राहुल गांधी की एक बड़ी तस्वीर के साथ यात्रा संबंधी विवरण भी साझा किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है- '150+ दिन, 3500 किलोमीटर' और बेरोजगारी को हैशटैग किया गया है.
ऐसे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर दिखा रहे कलह के संकेत
रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य होर्डिंग से पार्टी के भीतर की कलह का अंदाजा लगाता है, जिसे कांग्रेस पुरजोर तरीके से शांत करने की कोशिश कर रही है. एनएसयूआई की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी चंद्रावत के होर्डिंग में राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत की फोटो हैं लेकिन सचिन पायलट का नामोनिशान नहीं है.
अकलेरा के कांग्रेस नेता रामसिंह मीणा के एक होर्डिंग में सबसे बड़ी फोटो राहुल गांधी की है, इसके बाद अशोक गहलोत की, फिर अन्य तस्वीरों में मंत्री रमेश मीणा, परसादी लाल और मुरारी लाल मीणा नजर आते हैं. मुरारी लाल पायलट खेमे के बताए जाते हैं लेकिन यहां जातिगत वफादारी का संकेत मिलता है क्योंकि वह रामसिंह मीणा की बिरादरी से आते हैं.
किसी में पायलट गायब तो किसी में गहलोत
सूरतराम गुर्जर की होर्डिंग में राहुल गांधी के बगल में सचिन पायलट का चेहरा दिख रहा है. शैलेंद्र यादव और पार्षद मंगल गुर्जर की ओर से लगाए गए होर्डिंग में भी राहुल के साथ पायलट नजर आ रहे हैं. 2018 में कांग्रेस के टिकट पर झालावाड़ की खानपुर सीट से चुनाव लड़ने और बीजेपी से हारने वाले सुरेश गुर्जर के होर्डिंग्स के दोनों छोर पर राहुल गांधी और सचिन पायलट नजर आते हैं. सुरेश की ओर से ही लगवाए गए और सड़क की चौड़ाई में फैले एक मेहराबदार होर्डिंग में गहलोत की फोटो पायलट से बड़ी दिखाई गई है.
गहलोत या पायलट, सबसे ज्यादा होर्डिंग किसके?
कांग्रेस नेता दिव्या सिंह गुर्जर के होर्डिंग में महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज के अलावा, राहुल और पायलट की फोटो हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बता पाना मुश्किल है कि होर्डिंग्स में गहलोत और पायलट में से किसकी तस्वीरें ज्यादा हैं. हालांकि, यह भी कहा गया है कि इस मामले में बढ़त पायलट के पक्ष में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चूंकि गहलोत खेमा सत्ता में मजबूती से जमा हुआ है, इसलिए हो सकता है कि होर्डिंग में दिखने की होड़ के लिए उसे उतनी चिंता न हो लेकिन पायलट समर्थकों की ओर से ज्यादा होर्डिंग्स वफादारों के बीच बेचैनी का संकेत देते लगते हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात-MCD चुनाव, सत्येंद्र जैन और सिसोदिया पर तल्खी के बीच जब पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, कुछ ऐसे हाथ जोड़े नजर आए