Congress President Election News: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में भी हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज देर रात 10:00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत 26 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.


मुख्यमंत्री ने जो बैठक बुलाई है उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. आज ही मुख्यमंत्री आवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए स्वागत भोज का भी आयोजन किया जा रहा है. स्वागत भोज के बाद विधायक दल की बैठक होगी. 


सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम गहलोत


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कल दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है. सीएम कल दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. मीडिया में अशोक गहलोत पहले अध्यक्ष बनने की बात से इनकार कर चुके हैं. वहीं तमाम कांग्रेसी राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर राजी करवाना चाहते हैं. हालांकि राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने की तस्वीर साफ हो गई है. 


राहुल गांधी को लेकर स्थिति हुई साफ


कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे. वर्तमान में, यात्रा केरल में है और 29 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना भी जरूरी होता है. 


शशि थरूर भी हैं रेस में


कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बीते दिन ही उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी नामांकन भरने की चर्चा है हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब एक और सवाल उठने लगा है कि अगर अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष बन गए तो फिर राजस्थान में नया मुख्यमंत्री कौन होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Congress President Election: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे या नहीं? तस्वीर साफ


Congress President Election: भारत जोड़ो यात्रा से सीधे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल, ये हैं संभावित उम्मीदवार