Rajasthan Congress News: राजस्थान में सीएम बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस (Congress) ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी मंत्री शांति धारीवाल के घर पर गहलोत गुट के विधायकों और मंत्रियों की बैठक हो रही है. शांति धारीवाल के घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैं शांति धारीवाल से मिलने आया हूं, मुझे बैठक की जानकारी नहीं है, सब कुछ विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि ये सब कुछ कांग्रेस हाईकमान को तय करना है, हम सरकार के साथ खड़े हैं. हमारी तरफ से यही मांग है कि अशोक गहलोत सीएम रहने चाहिए. जो विधायकों की भावना के अनुरुप होगा, तो सरकार चलेगी, नहीं तो सरकार गिरने का खतरा तो रहेगा. राज्य मंत्री जीआर मेघवाल मे कहा कि हमारी राय है कि अशोक गहलोत को सीएम बने रहना चाहिए. वह दोनों जिम्मेदारियों (पार्टी अध्यक्ष और सीएम) को संभाल सकते हैं.
मंत्री शांति धारीवाल के घर पर करीब पचास विधायकों का जमावड़ा है. इनमें डेढ़ दर्जन से ज़्यादा मंत्री शामिल हैं. इसी बीच सचिन पायलट के आवास पर उनके गुट के विधायक पहुंचे हैं. सचिन पायलट भी दिल्ली से जयपुर अपने आवास पर पहुंच गए हैं. सचिन पायलट के घर पर विधायक मुकेश भाकर, विधायक रामनिवास गावड़िया, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी मौजूद हैं.
विधायक दल की बैठक बुलाई गई
बता दें कि, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा होनी है. विधायक दल की इस बैठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया कि, "कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को जयपुर में होने वाली इस विधायक दल की बैठक के लिए ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया है."
अशोक गहलोत लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
राज्य में पार्टी के नेताओं ने कहा कि बैठक से स्पष्ट हो जाएगा कि पर्यवेक्षक नए मुख्यमंत्री के नाम पर आलाकमान का संदेश देने आ रहे हैं या अगले मुख्यमंत्री पर विधायकों की राय लेने जा रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर सीएलपी की यह दूसरी बैठक है. पिछली बैठक 20 सितंबर को हुई थी. अशोक गहलोत शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले पहले व्यक्ति बने.
सचिन पायलट का नाम चल रहा आगे
गहलोत ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे कहा है कि गांधी परिवार से कोई भी अगला पार्टी प्रमुख नहीं बन रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में फैसला सोनिया गांधी और अजय माकन करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट (Sachin Pilot) मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं, लेकिन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी चर्चा में है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम? सियासी हलचल के बीच अशोक गहलोत ने बताया