Ashok Gehlot On Probe Agencies: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. गुरुवार (6 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री ने केंद्र के साथ जांच एजेंसियों को भी निशाने पर लिया. जयपुर में अशोक गहलोत ने कहा कि आप सभी जानते हैं, "ईडी, सीबीआई, आईटी क्या कर रही हैं? पूरा देश डरा हुआ है. ऐसे में राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखे हुए हैं. भारत को एक होना चाहिए. सभी को संविधान का पालन करना चाहिए तभी देश आगे बढ़ सकता है."


अशोक गहलोत ने सोडोला एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के मौके पर कहा कि पीएम मोदी से अपील है कि देश में लोगों के बीच प्यार और भाईचारा सुनिश्चित करें, हिंसा बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत ने नवनिर्मित सोडाला एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इस रोड को "भारत जोड़ो सेतु" नाम दिया गया है. इसे बनाने में 250 करोड़ रुपये की लागत आई है.


लालच देकर बेरोजगार युवाओं को गुजरात ले गई बीजेपी


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को ये भी आरोप लगाया कि BJP राजस्थान के कुछ बेरोजगार युवाओं को प्रलोभन देकर गुजरात ले गयी और उनसे दांडी मार्च करवाकर वह राजस्थान को बदनाम कर रही है. गहलोत ने कहा कि गुजरात में चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि चुनाव के कारण से BJP ने उनको (युवाओं) लालच दिया हो. अशोक गहलोत ने कहा कि अगर देश में नौकरियों की सबसे बुरी हालत कहीं है तो वह गुजरात में है, जो खुद नौकरी दे नहीं रहा है और वहां कर्मचारियों को पूरी तनख्वाह भी नहीं मिलती है.


राजस्थान ने रिकॉर्ड बनाया


अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘सरकारी नौकरी सब को मिल नहीं सकती, फिर भी राजस्थान ने रिकॉर्ड बनाया है. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने 1.31 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 1.24 लाख विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और एक लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा 2022-23 के बजट में की है.


ये भी पढ़ें-


Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट


Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश में लंपी वायरस कहर जारी, इंदौर में पशुओं को रोग से बचाने के लिए भेजी गई 5 लाख 34 हजार वैक्सीन