नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार को भुलाकर आगे आना चाहिए. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष के पास एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत विकल्प हैं. उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही.


अशोक गहलोत ने कहा, ''राहुल गांधी एकमात्र विपक्षी नेता हैं जो पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का मुकाबला साहस और निडर होकर सकते हैं.'' उन्होंने आगे कहा,'' 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद राहुल गांधी को आगे आना चाहिए.''


गहलोत ने कहा,'' राहुल गांधी ने अभियान के दौरान किसानों, युवाओं, रोजगार और मुद्रास्फीति से संबंधित प्रमुख मुद्दों को उठाया.''राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, "यह कहना गलत है कि नरेंद्र मोदी का कोई वैकल्पिक नेतृत्व मौजूद नहीं है. राहुल गांधी विकल्प हैं.''


उन्होंने कहा,'' राहुल गांधी ने 2017 के गुजरात चुनावों के लिए इतनी मेहनत की कि लोगों को लगा कि बीजेपी हार जाएगी.लेकिन, मोदी ने भावुक अभियान चलाया. मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी का फायदा उठाया. वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं."


ये भी पढ़ें-

खुलासा: SBI ने करीब 12 हजार करोड़ के फंसे कर्ज का ब्योरा छुपाया

India vs West Indies : आज तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, चहल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड