Congress Crisis: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सवाल सामने आ रहे हैं कि पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पार्टी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बगावत करने के बाद इस रेस से बाहर हो गए हैं. अब इस रेस में दो नाम सामने हैं जिनमें शशि थरूर (Shashi Tharoor) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के नाम शामिल हैं. दिग्विजय सिंह ने आज ही नामांकन करने के लिए फॉर्म लिया है और वो कल नामांकन करेंगे.
ऐसे में एक सवाल और है कि अब इस रेस में इन दोनों के अलावा कौन-कौन शामिल हो रहा है. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने के लिए कल आखिरी तारीख है. कांग्रेस के इस चुनाव में पवन बंसल का भी नाम चर्चा में है. खबर है कि उन्होंने भी नामांकन फॉर्म लिया है. पवन बंसल यूपीए शासन काल में रेल मंत्री रह चुके हैं. इस मामले पर पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई का कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के फैसलों ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है. अब अध्यक्ष कोई भी हो फैसले फिर भी यही लोग करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कौन-कौन
शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ऐसे नाम हैं जिनका पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. इसके अलावा, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक ये ऐसे नाम है जो अभी तय नहीं है कि ये लोग चुनाव लड़ेंगे कि नहीं, लेकिन चर्चा में हैं.
‘सोनिया गांधी एक व्यक्ति के पक्ष में नहीं’
वहीं कांग्रेस (Congress) नेता वेणुगोपाल (KC Venugopal) का कहना है कि कितने लोग कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद का नामांकन करेंगे यह बहुत जल्द सामने आ जाएगा. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) किसी एक के पक्ष में नहीं हैं. वह न्यूट्रल हैं. सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह से निष्पक्ष है. कल शाम तक और तस्वीरें साफ हो जाएंगी. राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री को लेकर जो भी सवाल हैं वह भी एक-दो दिन में क्लियर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: