Design Boxed: इस कंपनी के बूते राजस्थान जीतने की कोशिश में गहलोत, पहले पायलट के लिए कर चुकी है काम, जानिए हिस्ट्री
Rajasthan Assembly Election: अशोक गहलोत ने बड़ी इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी को विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद कंपनी एक बार फिर से चर्चा में है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उच्च सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत ने बड़ी इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी डिजाइन बॉक्स को विधानसभा चुनाव प्रचार का काम सौंपा है. दिलचस्प बात यह है कि ये कंपनी इसके पहले सचिन पायलट के साथ कर चुकी है जिन्हें राज्य में गहलोत का विपक्षी खेमा माना जाता है.
डिजाइन बॉक्स कंपनी चलाने वाले नरेश अरोड़ा की टीम बीते दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट के साथ काम कर रही थी. यानी पायलट की भरोसेमंद कंपनी के सहारे गहलोत दांव खेलने जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत और उनकी टीम के साथ कई बैठकों के बाद नरेश अरोड़ा ने राजस्थान में काम भी शुरू कर दिया है. इसकी झलक बीते हफ्ते आए राजस्थान के बजट से पहले प्री बजट टैग लाइन में दिखी. "बचत, राहत, बजट" टैग लाइन के साथ बजट का प्रचार डिजाइन बॉक्स के सुझाव पर ही किया गया.
डिजाइन बॉक्स और कांग्रेस
डिजाइन बॉक्स कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ बीते दो सालों से काम का रही है. चंडीगढ़ के नरेश अरोड़ा ने कुछ साथियों के साथ मिलकर 2011 में कंपनी की नींव डाली थी. डिजाइन बॉक्स पहली बार तब चर्चा में आई थी जब कांग्रेस की प्रचार कमेटी ने 2019 में कंपनी को प्रचार की जिम्मेदारी में प्रमुख भूमिका के लिए चुना.
कंपनी पर पड़ा था छापा
साल 2021 में कंपनी के चंडीगढ़ और मोहाली स्थित ऑफिस में इककम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा था. तब डिजाइन बॉक्स के प्रमुख नरेश अरोड़ा ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था. अरोड़ा ने कहा था कि उन्हें और उनके साथियों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वो विपक्ष और मुख्य रूप से कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ये छापा फर्म को डराने के लिए था, ताकि वे भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए काम न करें. यह दुर्भाग्य की बात है कि इतनी ताकतवर होने के बाद भी सत्ता पक्ष को विपक्ष के साथ काम करने वालों को डराना-धमकाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
'...एक परसेंट लोगों की कोई वैल्यू नहीं', हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान