Rajendra Gudha Sacked: 'राहुल-प्रियंका हैं इसके पीछे...', गहलोत कैबिनेट से राजेंद्र गुढ़ा को हटाने पर बीजेपी बोली- क्या अगला नंबर...
Rajender Gudha Sacked: राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा में बोलते हुए अपनी सरकार में महिलाओं की स्थिति को सबसे खराब बताया था. बयान के बाद उन्हें गहलोत कैबिनेट से हटा दिया गया था.
Rajender Gudha Sacked: राजस्थान में महिलाओं की स्थिति को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मंत्रिमंडल से छुट्टी पर राजनीति तेज हो गई है. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और हमें मणिपुर पर बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. बयान के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुढ़ा को मंत्रिमंडल से हटा दिया था. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि राजेंद्र गुढ़ा को हटाए जाने के पीछे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हाथ हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूनावाला ने कहा, सच बोलने की सजा तो मिलनी ही थी. राजेन्द्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार की पोल खोली और कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है. अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है.
पूनावाला ने पूछा- यही असली चेहरा है?
पूनावाला ने आगे कहा, राजस्थान में महिलाओं के अत्याचार पर बोलने और कार्रवाई करने के बजाय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत के माध्यम से इस व्यक्ति का इस्तीफा ले लेते हैं. उन्होंने पूछा- राहुल जी, प्रियंका जी, यही असली चेहरा है आपका? क्या अब अगला नंबर दिव्या मदरेणा का है?
कांग्रेस सच्चाई नहीं बर्दाश्त कर सकती- राज्यवर्धन राठौर
पूनावाला के अलावा कई दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बीजेपी नेता और सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री(राजेंद्र गुढ़ा) ने आज सदन में सच्चाई बयान की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को दूसरे प्रदेश की तरफ ना देखकर अपने गिरेबां में झांकना चाहिए क्योंकि राजस्थान में हर दिन 17 बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म होता है.
राठौर ने आगे कहा, पिछले 3 साल से राजस्थान देश में महिला दुष्कर्म के मामले में पहले नंबर पर है. मंत्री जी ने सदन में सच्चाई बोली तो उनको बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती है.
मंत्री भी नहीं सुरक्षित- मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जन राम मेघवाल ने कहा, इस सरकार में मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. 2-3 दिन पहले हमने एक वीडियो कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का भी देखा, वो भी सुरक्षित नहीं हैं. अब सच बोलने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी क्या?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, गहलोत सरकार राजेंद्र गुढ़ा के साहस और सच को स्वीकार नहीं कर पाई. उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी कि राजस्थान में न तो महिलाएं और न ही उनके सम्मान के लिए आवाज़ उठाने वाला व्यक्ति या मंत्री सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें
मणिपुर वायरल वीडियो: देश के 'बेस्ट पुलिस स्टेशन' से महज एक किमी दूरी पर होती रही महिलाओं से बर्बरता