तीन राज्यों के सीएम का फैसला होना है, इसमें समय लगता है- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही फैसला होगा, चिंता की कोई बात नहीं है. इंतजार करिए, तीनों राज्यों के सीएम के नाम को फैसला होना है, स्वभाविक है इसमें समय लगता है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे.
नई दिल्ली: राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है. सचिन पायलट या फिर अशोक गहलोत, दोनों में से किससे नाम की मुहर लगेगी इसको लेकर दिल्ली में मंथन जारी है. वहीं दोनों नेताओं के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा.
Ashok Gehlot, Congress: The decision will be taken soon, there is nothing to worry. Just wait, the decision has to be taken on CMs of three states so naturally, it takes time. Party president will take a call pic.twitter.com/Wrhz1lQB96
— ANI (@ANI) December 13, 2018
अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही फैसला होगा, चिंता की कोई बात नहीं है. इंतजार करिए, तीनों राज्यों के सीएम के नाम को फैसला होना है, स्वाभाविक है इसमें समय लगता है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे.
Ashok Gehlot, Congress: I appeal to workers to maintain calm, they have worked very hard, whatever decisions will be taken will be binding on all. Rahul ji is talking to and consulting all leaders pic.twitter.com/CUvp7wPWDC
— ANI (@ANI) December 13, 2018
इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि समर्थकों ने काफी मेहनत की है. जो भी फैसला लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा. वहीं सचिन पायलट ने भी कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता शांति बनाए रखें.
गौरतलब है कि राजस्थान में ट्रेंड अनुसार कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस गठबंधन ने 199 में से 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे बीएसपी के 6 और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 100 सीटों की जरूरत है.