नई दिल्ली: राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है. सचिन पायलट या फिर अशोक गहलोत, दोनों में से किससे नाम की मुहर लगेगी इसको लेकर दिल्ली में मंथन जारी है. वहीं दोनों नेताओं के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा.
अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही फैसला होगा, चिंता की कोई बात नहीं है. इंतजार करिए, तीनों राज्यों के सीएम के नाम को फैसला होना है, स्वाभाविक है इसमें समय लगता है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि समर्थकों ने काफी मेहनत की है. जो भी फैसला लिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा. वहीं सचिन पायलट ने भी कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता शांति बनाए रखें.
गौरतलब है कि राजस्थान में ट्रेंड अनुसार कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस गठबंधन ने 199 में से 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे बीएसपी के 6 और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 100 सीटों की जरूरत है.