ट्रंप की तरफ से राष्ट्रपिता कहने पर भी पीएम मोदी की चुप्पी पर है ऐतराज- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप को सही करते हुए बताना चाहिए था कि भारत के पास सिर्फ एक ही राष्ट्रपति हैं और उनका नाम महात्मा गांधी है. कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता.
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता कहने पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया. गहलोत ने कहा कि अगर पीएम मोदी के दिल में महात्मा गांधी के प्रति प्रेम जगा है तो उन्हें ट्रंप से कहना चाहिए था कि भारत के एक मात्र राष्ट्रपति महात्मा गांधी हैं.
गहलोत ने ट्वीट किया, ''अगर मोदी जी महात्मा गांजी जी का वाकई में आदर करते हैं तो उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति को सही करते हुए उसी समय कहना चाहिए था कि भारत के पास एक ही राष्ट्रपति हैं और उनका नाम महात्मा गांधी है, कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी चुप हैं, इससे ऐतराज है.
If Modi ji truly respects #MahatmaGandhi ji, then he should have corrected US President there and then that India has only one Father of Nation and his name is MK Gandhi, no one else can take his place.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 2, 2019
अशोक गहलोत ने कहा, ''गांधी जयंती के अवसर पर मुझे इससे ऐतराज है कि ट्रंप जब प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपिता कह रहे थे तो उन्होंने इसपर आपत्ति क्यों नहीं की. यदि उनके मन में महात्मा गांधी के प्रति आदर है तो वह वहां चुप क्यों रहे? उन्हें तभी ट्रंप से कहना चाहिए था कि आप क्या कह रहे हैं, देश के एक राष्ट्रपिता हैं, वही रहेंगे. उनका नाम मोहनदास करमचंद गांधी है जिन्हें हम महात्मा गांधी कहते हैं. उन्हें ऐसा कहना था. लेकिन वह चुप रहे. मुझे उनकी चुप्पी पर ऐतराज है.’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को देश से माफी मांगनी चाहिए कि वह महात्मा गांधी के व्यक्तित्व को नहीं समझ सके. उन्होने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने सत्तर साल तक महात्मा गांधी का नाम नहीं लिया और अब कुछ सालों में लेने लगे हैं.
यह भी देखें