नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राजस्थान कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर करारा हमला बोला. सचिन पायलट पर हमला करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट को कम से कम जोधपुर में हुई हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''सचिन पायलट को जोधपुर सीट पर मिली हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'' बता दें कि जोधपुर सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे थे. वैभव गहलोत को बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2.7 लाख वोट से हराया.
एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''पायलट साहेब ने कहा था कि मेरा बेटा वैभव जोधपुर से बड़े अंतर से जीतेगा. इस लोकसभा क्षेत्र में हमारे छह विधायक हैं और हमारा चुनावी प्रचार वहां शानदार था. इसलिए मुझे लगता है कि पायलट को कम से कम इस सीट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जोधपुर सीट का पूरा पोस्टमॉर्टम किया जाना चाहिए कि आखिर हम वहां जीते क्यों नहीं?''
गहलोत ने आगे कहा, ''पायलट ने कहा था कि हम जोधपुर जीत रहे हैं. इसलिए वैभव को पार्टी से टिकट मिला. हम 25 की 25 सीटें हार गए. अगर कोई कहता है कि मुख्यमंत्री या पीसीसी प्रमुख को जिम्मेदारी लेनी चाहिए तो मेरा मानना है कि ये सबकी जिम्मेदारी है.''
बता दें कि राज्य में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी ने राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है. अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं जबकि सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं.
महबूबा मुफ्ती को गंभीर ने ट्विटर पर दिया करारा जवाब, कहा- सैन्य ऑपरेशन से लोग महफूज हैं तो यही सही
सचिन पायलट से मतभेद पर पहली बार बोले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, देखिए क्या कहा