ट्रैक्टर मार्च के बहाने अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार
गणतंत्र दिवस के मौके पर नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. अशोक गहलोत ने ट्रैक्टर मार्च के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
![ट्रैक्टर मार्च के बहाने अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार Ashok Gehlot targets Modi government on Farmer Tractor March ट्रैक्टर मार्च के बहाने अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र सरकार की नीतियां हैं जिम्मेदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09074950/Ashok-Gehlot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने टैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. ट्रैक्टर मार्च के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों के चलते देश का किसान ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. गहलोत ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए मजबूर हैं.''
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से भी हजारों किसान ट्रैक्टर- ट्रॉली लेकर दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं और कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.
दो महीने से विरोध कर रहे हैं किसान
नए किसान कानूनों के विरोध पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों के किसान पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नवंबर के अंत से ही किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान नेता तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर कई दौर की मीटिंग भी हुई है. लेकिन मीटिंग में किसान नेताओं और सरकार के बीच सहमति नहीं बनने के कारण अब आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)