राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस सिलेंडर के महंगा होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की  केंद्र सरकार जनता की दिक्कतों व जरूरतों को लेकर असंवेदनशील है. गहलोत ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाएंगी.


गैस के दामों में हुई है 100 रुपए की वृद्धि


गहलोत ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतें लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाएंगी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ' 15 दिन के अंदर सिलेंडर की कीमत पर 100 रूपये की वृद्धि हुई है, ये इस बात का प्रमाण है कि देश की सरकार लोगों की दिक्कतों और जरूरतों को लेकर किस हद तक असंवेदनशील है.


परेशानियों को बढ़ा रही है सरकार


' उन्होंने आगे कहा  कि इस आर्थिक मंदी और कोरोना संकट के समय में भी राजग सरकार के कार्यकाल में लोगों को किसी तरह की भी कोई राहत नहीं मिल रही है, बल्कि सरकार उनकी परेशानियों को  और ज्यादा बढ़ा रही है.


ये भी पढ़ें-


लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा- लद्दाख संकट के बाद से पूर्वी कमान क्षेत्र में कोई बड़ी झड़प नहीं हुई 


Ranchi : नक्सली ने Surrender करने के बाद चुनी एक नई राह