Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी के बीच कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया. राज्य के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार (19 अप्रैल) को पदाधिकारियों और वर्करों से कहा कि कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं है. 


रंधावा ने जयपुर में कहा कि पायलट को वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई ना करने की बात को राजस्थान विधानसभा में चर्चा के दौरान उठाना चाहिए था. उनका अनशन सही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि वो देख रहे हैं कि कौन पार्टी के लिए काम कर रहा है और कौन समस्या पैदा कर रहा है. 


सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता रंधावा ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बोलने के लिए विधानसभा से बड़ी कोई जगह नहीं है क्योंकि यहां विपक्ष, मुख्यमंत्री और विधायक मौजूद रहते हैं. ऐसे में पायलट को अपनी बात को प्वाइंट में रखते हुए बताना चाहिए था कि गहलोत सरकार ने अब तक क्या किया है? ऐसे में सीएम अशोक गहलोत मामले को लेकर जवाब देते.


रंधावा ने कहा कि मैंने वर्कशॉप में मौजूद सभी लोगों से कहा कि कोई भी नेता कांग्रेस की वजह से है. मैंने यह भी कहा कि किसी भी ऐसे शख्स की बात ना माने जो कि पार्टी के खिलाफ बोल रहा है. जयपुर में हुई इस कार्यशाल में कांग्रेस नेता पायलट शामिल नहीं हुए. 


मामला क्या है?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल ही में एक दिन का अनशन करते कहा था कि राज्य सरकार वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कुछ नहीं कर रही है. इसको लेकर मैंने सीएम अशोक गहलोत को दो बार चिट्ठी लिखी भी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस अनशन पर रंधावा ने कहा था कि उन्हें अपनी बातें पार्टी के मंच से उठाना चाहिए थी. इस पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा था कि पार्टी से जुड़ी मांग होती तो वो ऐसा जरूर करते. 


पायलट के इस कदम से कांग्रेस असहज नजर आई और दिल्ली में भी हाई कमान की बैठकें हुई. बुधवार को ही कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को संदेश देने की कोशिश की. पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पायलट का नाम नदारद रहा. हालांकि जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें पायलट का नाम है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: फिर दिखी अशोक गहलोत और पायलट के बीच दूरी, सरकार के लिए ये बड़ी बात बोल गए सचिन