1. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विश्वास मत परीक्षण में आसानी से पास हो गई है. सदन ने सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया. इसके बाद सदन की कार्रवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी. https://bit.ly/2FjSHS1
2. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमित शाह इसी महीने 2 तारीख को अस्पताल में भर्ती हुए थे. https://bit.ly/3iBeMtC
3. भारत-चीन-पाकिस्तान टकराव के बीच खबर है कि भारतीय सेना सितबंर के महीने में रूस में होने वाली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज, 'कवकाज़-2020' में हिस्सा लेने जा रही है. इस युद्धाभ्यास में रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी न्यौता दिया है. https://bit.ly/3iKUXQD
4. सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना है. भूषण के खिलाफ यह मामला उनके 2 विवादित ट्वीट से जुड़ा है. एक ट्वीट में उन्होंने पिछले 4 चीफ जस्टिस पर लोकतंत्र को तबाह करने में भूमिका निभाने का आरोप लगाया था. दूसरे ट्वीट में उन्होंने बाइक पर बैठे मौजूदा चीफ जस्टिस की तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. https://bit.ly/31SMmod
5. RBI के केंद्रीय बोर्ड ने केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपये का डिविडेंड ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बोर्ड ने आपात जोखिम बफर को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया है. https://bit.ly/3amF2Fq
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
अशोक गहलोत ने जीता विश्वास मत, SC ने वकील प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी माना | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Aug 2020 08:40 PM (IST)
वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी माना है. वकील के खिलाफ यह मामला उनके 2 ट्वीट से जुड़ा है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -