नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो रहा है. यानी अब वो मुख्य चुनाव आयुक्त नहीं बनेंगे.


बता दें कि लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. यानी अरोड़ा के बाद लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त बन सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.


गौरतलब है कि लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. लवासा इससे पहले वित्त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव और नागरिक उड्डयन सचिव आदि पदों पर काम कर चुके थे.


1980 बैच के IAS हैं अशोक लवासा


अशोक लवासा 1980 बैच के IAS ऑफिसर हैं. आइएस बनने से पहले वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगस्त 1978 से दिसंबर 1979 तक लेक्चरर रहे. दिसंबर 1979 से जुलाई 1980 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर भी काम किया.


बता दें कि अशोक लवासा उस समय चर्चा में आए थे जब 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में क्लीन चीट मिलने का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि भाषण पर शिकायत को लेकर लवासा की राय अलग थी.