Ashok Tanwar to Join BJP: हरियाणा के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर शनिवार (20 जनवरी, 2024) को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तंवर को बीजेपी सिरसा से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है. अशोक तंवर ने गुरुवार (18 जनवरी) को कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल होने पर नाराजगी जताते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का ऐलान किया था.


अरविंद केजरीवाल को लिखा था पत्र


उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा था, "मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और कांग्रेस के साथ आपका जुड़ाव मुझे नैतिक तौर पर हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं देती है. इसलिए पार्टी की सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें."


अशोक तंवर का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब इस साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हरियाणा में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. ओशोक तंवर ने कहा कि वे हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने अप्रैल 2022 में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की थी. 


हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं


इससे पहले फरवरी 2014 में उन्हें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) का अध्यक्ष बनाया गया था. सितंबर 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया. जिसके बाद उसी साल अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.


अशोक तंवर ने नवंबर 2021 में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी ज्वाइन की थी. लोकसभा चुनाव 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने सिरसा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सीता राम को हराया था. इसी सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह रोरी ने अशोक तंवर को हराया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने अशोक तंवर को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया था.


ये भी पढ़ें: वन नेशन, वन इलेक्शन: कांग्रेस ने कमेटी के सामने साफ कर दिया रुख, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'भारत जैसे देश में ये विचार...'