अशोक चक्र से सम्मानित लांस नायक नजीर अहमद वानी की पत्नी ने कहा- उनका ख़्वाब था देश के लिए शहीद हों
अशोक चक्र से सम्मानित लांस नायक नजीर अहमद वानी की पत्नी मेहजबीं अख्तर ने बताया कि नजीर का ख्वाब था कि देश के लिए लड़ते हुए उनकी शहादत हो.
नागपुर: एक सैनिक के लिए उसके देश से बड़ा कुछ भी नहीं होता. अशोक चक्र से सम्मानित लांस नायक नजीर अहमद वानी के लिए भी देश ही सबकुछ था. उनकी पत्नी मेहजबीं अख्तर ने बताया कि नज़ीर का ख़्वाब था कि देश के लिए लड़ते हुए युद्ध क्षेत्र में उनकी शहादत हो.
मेहजबीं अख्तर ने कहा, "मुझे अपने पति की शहादत पर गर्व है क्योंकि उन्होंने इस देश के लिए अपनी जान दी. मैंने अपने पति जैसा बहादुर आदमी कभी नहीं देखा. वह मुझसे कहते थे कि वह अपने राष्ट्र के लिए लड़ते हुए युद्ध के मैदान में शहीद होना चाहते हैं.'' मेहजबीं अख्तर ने आगे कहा,'' मेरे पति के लिए इस देश से ऊपर कुछ भी नहीं था"
उन्होंने कहा,"मैं उनसे पूछती थी कि वह अन्य अधिकारियों की तरह घर क्यों नहीं आते हैं. वह हमेशा कहते थे कि उनके लिए उनका राष्ट्र पहले और बाकी सब कुछ बाद में आता है. वह मुझे कहते थे कि मैं उनकी शेरनी हूं, मुझे अपना ख्याल रखना चाहिए."
मेहजबीन ने यह बातें रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम 'हीरो ऑफ द नेशन' के दौरान मंच पर कही. बता दें कि लांस नायक नजीर अहमद वानी पिछले साल एक आतंकवाद-रोधी अभियान में शहीद हो गए थे. उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें- अमेरिका: एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय-अमेरिकी लोगों को एक साथ करेंगे संबोधित सामने आई इमरान खान की असलियत, हिंदू समुदाय के प्रिसिंपल को झूठे आरोपों में फंसाया, सिंध में भड़के दंगे NCP चीफ ने पार्टी छोड़ने वालों को बताया 'कायर', बोले- इन्हें जनता चुनाव में सबक सिखाएगी इस दिन शुरू होगा सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13', टेलेकास्ट के वक्त का भी हुआ एलानयह भी देखें