Watch: भतीजे असद के एनकाउंटर पर चाचा अशरफ ने कहा, 'अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले ली', अतीक अहमद भी था साथ
Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जा सकता है. जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी लगाई है.
Ashraf Ahmad on Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर किया था. दोनों को दफनाने की तैयारी चल रही है. इस बीच अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी लगाई है. इस पर शनिवार (15 अप्रैल) को सुनवाई होगी.
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ इस समय उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की हिरासत में है. असद का उस समय झांसी में एनकाउंटर किया गया था जब गुरुवार को अतीक अहमद को प्रयागराज के कोर्ट पेश किया जा रहा था.
'अल्लाह की देन थी और अल्लाह ने ले लिया'
पुलिस की पूछताछ के बाद शुक्रवार को जब अतीक अहमद को प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया. इस दौरान अतीक अहमद और अशरफ दोनों साथ थे. पुलिस ने असद को लेकर जब सवाल किया तो अतीक ने कुछ नहीं कहा लेकिन गम साफ दिख रही थी. वहीं अशरफ ने कहा कि अल्लाह की देन थी और अल्लाह ने ले लिया.
VIDEO | "It was Allah's thing, Allah took it back...," says Ashraf, brother of gangster Atiq Ahmad, on the encounter of his nephew Asad. Atiq remained silent on media's questions over the encounter of his son. pic.twitter.com/fW0n1KYkMk
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2023
मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शव लेने उनके परिजन शुक्रवार की शाम झांसी पहुंचे. असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा है, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा है. शुक्रवार की शाम अतीक के मोहल्ले कसारी मसारी में भारी संख्या में लोग जमा थे और असद का शव लाए जाने की चर्चा रही.
असद का शव दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाम तक कब्र तैयार कर ली गई थी. हालांकि देर शाम तक परिजनों को शव सुपुर्द नहीं किए जाने से अब अंतिम संस्कार शनिवार को किए जाने की संभावना है.
Exclusive: असद अहमद के एनकाउंटर पर यूपी STF चीफ बोले- 'हमें सक्सेस मिला, जांच के लिए तैयार हैं'