Ashram Flyover: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होली तोहफा, आश्रम फ्लाईओवर खुला, अब नोएडा से एम्स तक सिग्नल फ्री सफर
Ashram Flyover Inauguration: फ्लाईओवर पर कुछ दिन तक हल्के वाहन चलेंगे. जब हाईटेंशन तार हटा दिए जाएंगे, तो भारी वाहनों को भी अनुमति दे दी जाएगी. यह फ्लाईओवर 1425 मीटर लंबा है.
Ashram Flyover Extension: आश्रम फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आश्रम फ्लाईओवर के डीएनडी तक विस्तार का लोकार्पण कर दिल्ली- एनसीआर के लोगों को होली का तोहफा दिया. इसके खुलने से आईटीओ, नोएडा और गाजियाबाद से लाजपत नगर जाने वाले लोगों को अब आश्रम फ्लाईओवर पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
फ्लाईओवर विस्तार के उद्घाटन अवसर पर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर के खुलने से नोएडा से एम्स तक सिग्नल फ्री सफर कर सकेंगे और लाजपत नगर से आने वाले लोग बिना रुकावट के सराय काले खां और डीएनडी जा सकेंगे. इसके निर्माण के दौरान लोगों को जो परेशानी हुई, उसके लिए मुझे खेद है.
दिल्ली में 101 फ्लाईओवर और अंडरपास
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के सड़क और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. दिल्ली में 101 फ्लाईओवर और अंडरपास हैं. इनमें से 74 पिछले 65 साल में बने थे, जबकि हमारे कार्यकाल में 27 बने हैं. वहीं, 15 फ्लाईओवर, फ्लाईओवर के एक्सटेंशन या फ्लाईओवर की डबलिंग के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
लाखों लोगों को फायदा होगा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई, क्योंकि जब निर्माण कार्य चल रहा था, तो ट्रैफिक की काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन जब भी कोई अच्छा काम होता है, तो थोड़ी तकलीफ तो उठानी पड़ती है. लोगों को जो तकलीफ हुई, उसका मुझे खेद है. मैं समझता हूं कि आश्रम फ्लाईओवर के खुल जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा.
फ्लाईओवर की लंबाई 1425 मीटर
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी को यकीन नहीं था कि फ्लाईओवर को हम 45 से 60 दिन में पूरा कर लेंगे, लेकिन पूरा करके दिखाया. अभी कुछ छोटे-मोटे काम बचे हैं. जैसे अभी हाईटेंशन तार है. इसलिए कुछ दिन तक अभी इस पर हल्के वाहन चलेंगे. जब हाईटेंशन तार हटा दिए जाएंगे, तो भारी वाहनों को भी अनुमति दे दी जाएगी. यह फ्लाईओवर 1425 मीटर लंबा है.
दिल्ली में फ्लाईओवर के इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम-
- पंजाबी बाग में 6 लेन का फ्लाईओवर
- सराय काले खां के पास फ्लाईओवर की डबलिंग
- आनंद विहार के पास रोड नंबर-56 पर फ्लाईओवर
- गगन सिनेमा के पास मंगल पांडे फ्लाईओवर
- नेहरू प्लेस के सावित्री सिनेमा के पास फ्लाईओवर की डबलिंग
- शालीमार बाग का रोटरी क्लब फ्लाईओवर
- नजफगढ़ फिरनी फ्लाईओवर
- मां आनंदमयी फ्लाईओवर
- त्रिपोलिया गेट से रानी झांसी फ्लाईओवर
- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
- नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर
- वजीराबाद सिग्नेचर ब्रिज से डीएनडी फ्लाई-वे तक एलिवेटेड रोड
- नेहरू प्लेस फ्लाईओवर का मोदी मिल फ्लाईओवर तक एक्सटेंशन
- खेड़ा खुर्द तक एलसी-12 रेलवे ओवर ब्रिज
नोएडा-गाजियाबाद से लाजपत नगर के बीच सफर आसान
आश्रम फ्लाईओवर का डीएनडी तक विस्तार किया गया है. आश्रम फ्लाईओवर से होकर नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली के लाजपत नगर और आईटीओ से लाजपत नगर के बीच वाहनों की आवाजाही अधिक रहने के मद्देनजर इसे 6 लेन का बनाया गया है. तीन-तीन लेन दोनों तरफ बनाए गए हैं. सड़क निर्माण के दौरान लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. मसलन, लोगों को सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए आवश्यकतानुसार एफओबी बनाया गया है. साथ ही रैंप भी दिया गया है.
पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ
पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बना है तो जगह-जगह रोड साइनेज लगे हैं. स्ट्रीट लाइट का कार्य भी हुआ है और पानी निकासी के लिए ड्रेनेज भी बनाया गया है. फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य जून 2020 में प्रारंभ हुआ था और 31 मार्च 2023 तक इसे शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके विस्तार पर करीब 180 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को कैसे होगा फायदा
यह फ्लाईओवर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. नोएडा व गाजियाबाद से दिल्ली और आईटीओ से लाजपत नगर के लिए बड़ी संख्या में लोग रोजाना आवागमन करते हैं. इसके खुल जाने से नोएडा और गाजियाबाद से लोग दिल्ली के लाजपत नगर होकर फरीदाबाद तक जा सकेंगे. इस लिहाज से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग रोजाना लाभान्वित होंगे. साथ ही, नोएडा से एम्स और आईटीओ से एम्स तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.
वहीं, महारानी बाग में पैदल यात्रियों के लिए सब-वे बनाया गया है. निर्बाध आवागमन की वजह से वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी. जबकि ट्रैफिक जाम न लगने से रोजाना बड़ी मात्रा में ईंधन की बचत होगी.
आश्रम फ्लाईओवर की खास बातें-
- फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर है
- यह फ्लाईओवर छह लेन का है, दोनो तरह तीन-तीन लेन हैं
- दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए तीन लेन रैंप
- आइटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए भी तीन लेन रैंप
- पैदल यात्रियों के लिए महारानी बाग में रेड लाइट पर सब-वे बना है
- रात में एलईडी लाइटों से जगमगाएगा फ्लाईओवर
- फ्लाईओवर के पिलर्स पर कलाकृतियां भी उकेरी जाएंगी
- अब आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की रेट लाइट नहीं होगी
फ्लाईओवर पर कुछ दिनों तक केवल हल्के वाहन चलेंगे
आश्रम फ्लाईओवर पर अभी कुछ दिनों तक केवल हल्के वाहन ही चलेंगे. क्योंकि फ्लाइओवर के पीछे के एक हिस्से से बहुत बड़ी हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. इस हाईटेंशन लाइन को पहले दूसरे विभाग द्वारा हटाया जाना था, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. इसलिए अब इसकी जिम्मेदारी भी पीडब्ल्यूडी ने ले ली है और इस महीने के अंत तक हाईटेंशन लाइन को हटा दिया जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर से बड़े वाहन भी गुजर सकेंगे.
महारानी बाग में बना एफओबी पहले ही खोला जा चुका है
आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण से लाजपत नगर से आने वाले यात्री बिना रुकावट सीधे सराय काले खां और डीएनडी जा सकेंगे. इसी तरह डीएनडी से आने वाला ट्रैफिक भी सीधे एम्स की तरफ जा सकेगा. फ्लाईओवर के निर्माण से तीन ट्रैफिक लाइट क्रॉस हो रही हैं, इससे यात्रियों के आवागमन मैं काफी सुविधा रहेगी. इस रूट पर जो ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी, उससे भी यात्रियों को निजात मिलेगी. महारानी बाग रिंग रोड पर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए एक फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. जो पैदल यात्रियों के लिए पहले से ही खोल दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Holi Special Buses: होली पर जाना है घर, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कहां से मिलेंगी बसें