भोपाल: भोपाल में आयकर छापे के बाद चर्चा में आये अश्विन शर्मा ने एबीपी न्यूज को दिये एक्सलूसिव इंटरव्यू में माना कि दस करोड से ज्यादा की रकम उसके बिजनेस की है और उस पर वो टैक्स भरने को तैयार है. ये पैसे किसी नेता के नहीं है और ना ट्रांसफर पोस्टिंग के है. अश्विन ने माना कि उसके प्रवीण कक्कड से पारिवारिक संबंध हैं. कमलनाथ को वो नहीं जानता मगर अब उसे राजनैतिक तरीके से फंसाया जा रहा है.


रविवार के रोज तडके हुयी छापे की कारवाई में सीएम कमलनाथ के निज सहायक आर के मिगलानी और पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड के घर पर जब आयकर विभाग के छापे पडे थे तो भोपाल में शर्मा के घर भी छापे डले थे. इस छापेमारी में में दस करोड से ज्यादा की नकदी मिली थी.


अश्विन शर्मा के घर पर शराब की बोतलें और जानवरों की खालें भी बरामद हुयीं जिस पर केस दर्ज हुये हैं. अश्विन ने कहा वक्त आने पर बहुत कुछ और बताउंगा. आयकर के छापों में 241 करोड के कारोबार और हवाला की जानकारी सामने आयी है जो अब चुनावी मुद्दा बन गया है.


छापों पर कमलनाथ ने क्या कहा था?
कमलनाथ ने इन छापों पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘‘आयकर छापों के बारे में स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है. स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही उस पर बोलना उपयुक्त होगा. लेकिन पूरा देश जानता है कि पिछले पांच साल के दौरान कैसे संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया गया और किनके खिलाफ उनका इस्तेमाल किया गया.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन संस्थाओं का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया गया. जब उनके पास विकास और अपने कामकाज के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है तो उन्होंने अपने विरोधियों के खिलाफ इस प्रकार की तरकीब अपनाई.’’