अश्विनी चौबे बोले, ''15 मिनट धूप जरूर सेकें, इससे ऐसे वायरस मर जाते हैं''
कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि 15 मिनट धूप सब जरूर सेकें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग डॉक्टरों के साथ कई लोग भी जागरुकता फैला रहे हैं. सब साफ सफाई से रहने की हिदायत दे रहे हैं. अब इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी कोरोना वायरस के बचने का एक उपाय सुझाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि हर रोज 15 मिनट धूप यानी सनलाइट में रहने से वायरस खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा,'' 11 बजे से 2 बजे तक सूर्य की रौशनी तेज होती है. ऐसे में हम लोगों 10-15 मिनट अगर धूप सेकते हैं. उससे लाभ होगा. विटामिन डी शरीर को मिलेगा. हमारी इम्यूनिटी बढ़ेगी और साथ ही ऐसे वायरस समाप्त होंगे.''
#WATCH Union Minister of State for Health and Family Welfare Ashwini Kumar Choubey: People should spend at least 15 minutes in the sun. The sunlight provides Vitamin D, improves immunity and also kills such (#Coronavirus) viruses. pic.twitter.com/F80PX6VOmy
— ANI (@ANI) March 19, 2020
बता दें कि इससे पहले अश्विनी चौबे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है और ग्रुप ऑफ मिनिस्टर से लेकर प्रधानमंत्री के स्तर तक कोरोना पर निगरानी रखी जा रही है.