नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग डॉक्टरों के साथ कई लोग भी जागरुकता फैला रहे हैं. सब साफ सफाई से रहने की हिदायत दे रहे हैं. अब इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी कोरोना वायरस के बचने का एक उपाय सुझाया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि हर रोज 15 मिनट धूप यानी सनलाइट में रहने से वायरस खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा,'' 11 बजे से 2 बजे तक सूर्य की रौशनी तेज होती है. ऐसे में हम लोगों 10-15 मिनट अगर धूप सेकते हैं. उससे लाभ होगा. विटामिन डी शरीर को मिलेगा. हमारी इम्यूनिटी बढ़ेगी और साथ ही ऐसे वायरस समाप्त होंगे.''





बता दें कि इससे पहले अश्विनी चौबे ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है और ग्रुप ऑफ मिनिस्टर से लेकर प्रधानमंत्री के स्तर तक कोरोना पर निगरानी रखी जा रही है.