Rojgar Mela 2022: रोजगार मेला के तहत जयपुर में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बांटे नियुक्ति पत्र, युवाओं ने जताई खुशी
Rojgar Mela 2022: सीमा मीणा, हितेश, तनुज शर्मा और संगीता नारोलिया के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहा क्योंकि इन लोगों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं इन्हें सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए.
Ashwini Vaishnav distributed appointment letters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंशा के अनुसार युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरी (Governmnet Job) देने की पहल हज़ारों युवाओं और उनके परिवारों के लिए डबल दिवाली (Diwali) साबित हो रहा है. जयपुर (Jaipur) में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Rail Minister Ashwini Vaishanav) ने कई ऐसे युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिए जो अपने परिवार के पहले वो सदस्य है जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है. जयपुर के रहने वाले हितेश मौर्य को सपने में भी ये उम्मीद नहीं थी कि उनके जीवन में ऐसा भी एक दिन आएगा.
जयपुर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले हितेश के पिता टेम्पो चलाते थे. बी-टेक कर चुके हितेश ने वो दिन भी देखे हैं, जब उनकी पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए ना सिर्फ दिन रात मेहनत की बल्कि कर्जा भी लिया. पूरे परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं है जो सरकारी नौकरी में हो लेकिन अब हितेश को यकीन है कि अब वो अपने पिता का सहयोग कर सकेंगे. जयपुर के गणपति नगर स्टेडियम में शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति के पत्र प्रदान किए. हितेश भी उन युवाओं में शामिल रहे जिन्हें रेल मंत्री ने अपने हाथ से नियुक्ति पत्र दिया.
युवाओं की मेहनत रंग लाई
एक अन्य युवा सीमा मीणा के लिए भी आज का दिन बेहद ख़ास रहा क्योंकि आज वो उसी दफ्तर में नियुक्त हुई हैं जहां उनके पिता बीस साल से नौकरी कर रहे हैं. अब सीमा अपने पिता के साथ बराबर के ओहदे पर नौकरी करेंगी. सीमा मीणा की तरह जयपुर के तनुज शर्मा और संगीता नारोलिया भी ऐसे ही भाग्यशाली युवा हैं जिन्हें रेलवे में नौकरी मिली है. रेल मंत्री के हाथों अपना नियुक्ति पत्र लेना इन दोनों के लिए भी एक सपने से कम नहीं था. इन दोनों ने भी सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तीन चार सालों तक कड़ी मेहनत की है.
नियुक्ति पत्र सौंपना गर्व का विषयः रेलमंत्री
इन युवाओं के अलावा सुनीता मीणा (Sunita Mina), संगीता गुरावर (Sangita Gurawar) और रिया कोटियाल (Riya Kotiyal) जैसे कई ऐसे युवा भी हैं जिन्होंने अपने सपने पूरे किए और परिवार का नाम रोशन किया. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुनीता मीणा अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जिन्हें सरकारी क्षेत्र में सेवा का अवसर मिल रहा है. युवाओं को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित इस समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ( Rail Minister Ashwini Vaishanav) के साथ बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया, संसद रामचरण बोहरा, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद थे. रेल मंत्री वैष्णव ने अपने राज्य राजस्थान में आकर यहां के लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपने को अपने लिए गर्व का विषय बताया.
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine Crisis: नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट
मंदी की आशंका, विश्वयुद्ध की धमकी के बीच जारी है 'तेल का खेल', भारत ने भी कहा- मेरी मर्जी