Modi Cabinet News: केंद्र की मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग के बढावा देने के लिए कई बड़े निर्णय लिये हैं. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार (28 अगस्त 2024) को बताया कि कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार सरकार 10 राज्यों में इस प्रोजेक्ट के लिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.


10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार- केंद्रीय मंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे अप्रत्यक्ष रूप से 30 लाख नए रोजगार भी सृजित होंगे. केंद्रीय मंत्री के अनुसार इसमें 1.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके तहत 14 नये रेलवे स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा.


यहां बनेगा स्मार्ट सिटी


पिछले तीन महीनें में मोदी कैबिनेट ने 2 लाख करोड़ के इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. ज‍िन इलाकों में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी व‍िकस‍ित की जाएंगी, उनमें उत्तराखंड का खुरप‍िया, पंजाब का राजपुरा पट‍ियाला, महाराष्‍ट्र का दिघी, तेलंगाना का जहीराबाद, केरल का पलक्‍कड़, यूपी का आगरा और प्रयागराज, बिहार का गया, राजस्‍थान का पाली और आंध्र प्रदेश के ओवरक्‍कल और कोप्पाथी शामिल हैं.






केंद्रीय मंत्री के अनुसार निजी निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने को लेकर यह सरकार के बड़ा फैसला है, जिसका बड़ा लाभ आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को होने वाला है. रेल प्रोजेक्ट के तहत जमशेदपुर, पुरुलिया, आसनसोल कोरिडोर के लिए तीसरी लाइन को भी मंजूरी दी गई है.


ये भी पढ़ें : बच सकती थी महिला डॉक्टर की जान? 'जब तक मर नहीं गई उसका गला दबाकर रखा', कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय का खुलासा