नई दिल्लीः एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. कल धारावी में एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी और आज यहां कोविड-19 का दूसरा मामला सामने आया है. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ने की आशंका हो गई है.


मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का जो दूसरा मामला सामने आया है वो मरीज बीएमसी सेनिटाइजेशन वर्कर है और उसकी आयु 52 वर्ष है. उसकी कोरोनो वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शख्स वैसे तो मुंबई के वर्ली इलाके का रहने वाला है लेकिन उसकी तैनाती धारावी में सफाई कार्य के लिए थी. बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.





52 वर्षीय इस शख्स में जब कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्ष्ण दिखने लगे तो बीएमसी के अधिकारियों ने उसे उपचार कराने की सलाह दी. इसके अलावा इस शख्स की कोविड-19 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है. उसके परिवार के सदस्यों और 23 सहकर्मियों को क्वॉरन्टीन में रहने की सलाह दी गई है.


इस तरह धारावी में एक दिन के भीतर दो मामले सामने आने और एक शख्स की मौत होने से महाराष्ट्र में हड़कंप मच गया है. धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहा जाता है और यहां भारी संख्या में लोग रहते हैं. यहां कोरोन वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में और भी मामले सामने आ सकते हैं.