India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में चल रहे मैच के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने अपील की है कि पत्रकार फर्जी फोटो, पुरानी तस्वीर, वीडियो और पुरानी खबरें ना फैलाएं. एडवाइजरी में कहा गया कि मैच खिलाड़ियों के लिए टीम के समर्पण और खेल भावना की परीक्षा होती है. ऐसे में विश्व भर में लाखों लोगों मैच देखते हैं. इस दौरान हमने पाया कि भारत और पड़ोसी देशों के बीच हो रहे खेल के दौरान कई पत्रकार प्रशासन से बिना वेरीफाई किए फर्जी वीडियो और पुरानी सनसनीखेज तस्वीरें पोस्ट करते हैं. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ती है, जिससे कि काफी नुकसान होता है.
पुलिस ने एडवाइजरी में लिखा, ' मीडिया वालों से अनुरोध है कि कुछ भी शेयर करने से पहले फोटो, वीडियो और न्यूज़ की जांच करें. वेरीफाई नहीं करेंगे तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. श्रीनगर पुलिस का सोशल मीडिया सेल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी कर रहा है.' जो भी फेक तस्वीर, वीडियो या खबर शेयर करेगा उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि पहले भी मैच के रिजल्ट के बाद कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिसमें कि कहीं जगह कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे तो कई लोग आपत्तिजनक नारे लगाने वाले वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला चल रहा है. एशिया कप में दो ग्रुप में तीन-तीन टीम रखी गई है. ग्रुप A में भारत-पाकिस्तान के साथ हांगकांग है, जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है. कल यानी शनिवार को ही कश्मीर में एक पाकिस्तान कैदी मोहम्मद अली हुसैन की मौत पर विरोध दर्ज कराने के लिए इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के चार्ज डी अफेयर्स को तलब किया था. पाकिस्तान ने इसे हत्या बताते हुए कहा था कि भारतीय सेना ने फर्जी मुठभेड़ बताया था.
यह भी पढ़ें-