ADB Chief Meets PM Modi: एडीबी चीफ मसात्सुगु असाकावा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत को मिलेगा 25 अरब डॉलर
ADB President Masatsugu Asakawa and PM Modi Meeting: एशियन डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में मुलाकात हुई है.

ADB President Meets PM Narendra Modi: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने मंगलवार (21 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि तेज, समावेशी और हरित विकास के लिए भारत की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए एडीबी पांच साल में 20-25 अरब डॉलर देगा.
मनीला स्थित बहुपक्षीय ऋण एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसके अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक में भारत के बुनियादी ढांचे, सामाजिक विकास और जलवायु कार्रवाई के लिए एडीबी के समर्थन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. एडीबी व्यापक हितधारक परामर्श प्रक्रिया के बाद भारत के लिए नई पंचवर्षीय देश साझेदारी रणनीति (सीपीएस) को अंतिम रूप दे रहा है.
क्या बोले असाकावा?
असाकावा ने कहा, ‘‘एडीबी भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं के लिए बहुमुखी समर्थन देगा, जिसमें पीएम गति शक्ति (मल्टीमॉडल संपर्क के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान) पहल, भविष्य के शहरों का निर्माण, घरेलू संसाधन जुटाना और वंचित जिलों में बुनियादी सेवाओं का विकास शामिल है.'' उन्होंने भारत के जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने पर मोदी को बधाई दी और जी20 एजेंडे के लिए एडीबी के समर्थन की बात कही.
एडीबी ने किया भारत का समर्थन
बयान में कहा गया है कि जी20 बैठकों और नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में एडीबी भारत की प्राथमिकताओं का समर्थन कर रहा है. असाकावा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से भी मुलाकात की और अगले कुछ सालों में एडीबी के सॉवरेन परिचालन से चार अरब डॉलर का वार्षिक नियमित कर्ज हासिल करने के प्रयासों की रूपरेखा के बारे में बताया.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि सीतारामन ने ‘इंडिया एट 100’ की नींव रखने पर जोर दिया. इसके मद्देनजर दोनों नेताओं ने भारत-एडीबी देश साझेदारी रणनीति 2023-2027 पर भी चर्चा की, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. असाकावा ने आम बजट 2023-2024 में हरित वृद्धि के लिए वित्त मंत्री की प्राथमिकता का स्वागत किया. उन्होंने सीतारामन को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन के बाद एडीबी ने अपने भारत कार्यालय में एसएएसईसी (दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग) का सचिवालय स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें: India's Economy: 2023 में भारत 7.5 फीसदी की दर से करेगा ग्रोथ, जानें क्या है ADB का अनुमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

