Asian Games 2018: 200 मीटर महिला रेस के फाइनल में पहुंची दुती चंद, फॉल्स स्टार्ट की वजह से हिमा दास बाहर
रेस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़यों को बंदूक की आवाज के बाद दौड़ना शुरू करना होता है. लेकिन हिमा ने बंदूक चलने से पहले ही अपना स्थान छोड़ दिया और इस तरह वह बाहर हो गईं.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की महिला धावक दुती चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. दुती ने सेमीफाइनल के हीट-1 में 23.00 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया. हालांकि इसी इवेंट में भारत को बड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि आईएएएफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत इतिहास रचने वाली हिमा दास फॉल्श स्टार्ट के कारण रेस से बाहर हो गई.
इस इवेंट में दूसरे स्थान पर बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग 23.01 सेकेंड का समय निकाल कर दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की कोंग लिंगवेई ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. उन्होंने 23.32 सेंकेड का समय निकाला.
बता दें कि रेस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़यों को बंदूक की आवाज के बाद दौड़ना शुरू करना होता है. लेकिन हिमा ने बंदूक चलने से पहले ही अपना स्थान छोड़ दिया और इस तरह वह बाहर हो गईं.
हिमा के जाने के बाद से देश की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उम्मीद थी कि हिमा इस स्पर्धा में मेडल जीत कर ही लौटेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने 400 मीटर रेस में भारत के लिए सिल्वर जीता था.