Asianet News Channel Fake News Row: केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में रविवार (5 मार्च) को पुलिस (Kerala Police) ने मलयालम न्यूज चैनल एशियानेट (Asianet) के कार्यालय में छापा मारा. चैनल पर एक न्यूज स्टोरी जबरन गढ़ने का आरोप लगाया गया है. वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की ओर से हाल में दफ्तर में घुसकर हंगामा किया गया था और बैनर लगाया गया था.
एचटी की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सीपीआई-एम समर्थिक विधायक पीवी अनवर ने चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अनवर ने शुक्रवार (3 मार्च) को राज्य विधानसभा में भी मामले को उठाया था और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
पुलिस एक्शन के बाद चैनल ने दी ये जानकारी
समाचार चैनल की ओर से कहा गया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान कंप्यूटरों की जांच की और कर्मचारियों के पते और फोन नंबर एकत्र किए. चैनल ने कहा कि हालांकि, काम में बाधा आई लेकिन पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया गया.
वहीं, चैनल के प्रवक्ता ने कहा, ''चैनल को डराने की कोशिश सफल नहीं होगी और पुलिस के कदम के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा.'' केरल में विपक्षी दलों ने पुलिस के कदम की आलोचना की है और इसे स्वतंत्र मीडिया का गला घोंटने से जोड़कर बताया. इसी के साथ सीपीआई-एम के केंद्रीय नेतृत्व से मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई है.
क्या है मामला?
मामला उस शिकायत से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया कि पिछले साल चैनल ने 'नार्कोटिक्स इज ए डर्टी बिजनेस' नाम की सीरीज चलाई. इसमें एक 14 वर्षीय छात्र का इंटरव्यू दिखाया गया. छात्र कथित तौर पर ड्रग ट्रेड और सेक्सुअल अब्यूज का पीड़ित था. आरोप है कि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दिखाया गया लड़का नकली था, जिसे एक अन्य लड़की के साथ दिखाया गया था. वहीं, लड़की के माता-पिता ने इंटरव्यू के फर्जी होने की बात से इनकार किया है.
एसएफआई ने काटा हंगामा
शुक्रवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए चैनल में हंगामा काटा कि उसने राज्य की छवि को खराब किया है. चैनल ने एसएफआई के 30 लोगों के खिलाफ पुलिस में उपद्रव को लेकर शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिफ्तार कर लिया था.
बताया जाता है कि एशियानेट न्यूज चैनल राज्य सरकार से लोहा लेता रहा है. उसने राज्य सरकार और कुख्यात सोने की तस्करी रैकेट की आरोपी स्वप्ना सुरेश के बीच साठगांठ का खुलासा किया था. वहीं, सत्तारूढ़ सरकार की कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए भी चैनल को जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- ED And CBI Row: ‘देश में खतरनाक हालात हैं’, ईडी और सीबीआई को लेकर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना