दिल्ली के बाद अब असम में एसिड अटैक, युवक ने 35 वर्षीय महिला पर फेंका तेजाब
दिल्ली के बाद असम से भी एसिड अटैक की घटना सामने आई है. एक युवक ने 35 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.
Assam Acid Attack: असम के सोनितपुर जिले में एक युवक ने दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला पर तेजाब से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
पीटीआई के मुताबिक, यह घटना ढेकियाजुली में रविवार शाम को उस समय हुई जब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 35 वर्षीय महिला काम पर से घर लौट रही थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, "चाय बागान के एक युवक ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी. फिर उसने उस पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह गिर गई."
उन्होंने कहा कि महिला बचने के लिए भागने लगी, लेकिन उसने उसका पीछा किया और उस पर और तेजाब फेंका. अधिकारी ने कहा कि महिला का एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही है.
'पैसे को लेकर थे कुछ मतभेद'
हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोनितपुर के एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा, "आरोपी और पीड़ित दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. आरोपी शादीशुदा है और अविवाहित महिला से उसके संबंध थे. पैसे को लेकर भी उनके बीच कुछ मतभेद थे." एसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में महिला लगभग 15% जल गई है.
दिल्ली में भी हुआ था एसिड अटैक
गौरतलब है कि बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने 14 दिसंबर को एक लड़की पर उस वक्त तेजाब फेंक दिया था जब वह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस मामले में तीन लोगों - मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो मित्रों हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंद्र सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- DRI ने हैदराबाद से 50 करोड़ रुपये की 25 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की, 7 गिरफ्तार