गुवाहाटी: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डालने और सोशल मीडिया पर अफवाहें और नफरत फैलाने को लेकर अब तक 62 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. शुक्रवार को कार्बी आंगलोंग के पंजूरी में निलोत्पल दास (29) और उनके दोस्त अभिजीत नाथ (30) को गाड़ी से खींचकर गांववालों के एक समूह ने बच्चा चुराने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.


स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना की रिकार्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस घटना को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही इस मामले में अब तक 26 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. उनके अलावा इस हत्या के सिलसिले में सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने को लेकर भी 13 लोग गिरफ्तार किए गये हैं. असम के एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.


पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें नहीं फैलाने को कहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस बीच, असम सरकार ने अंधविश्वास और अफवाहों से होने वाली ऐसी घटनाओं को देखते हुए सभी विकास मंडलों और पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है.


एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्थानीय निकायों, महिला संगठनों और मीडियाकर्मियों के साथ मिलकर सभी स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम ‘संस्कार’ चलाने के तौर तरीके तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा , ‘‘असम को उसके विशिष्ट सत्कार के लिए पूरे भारत में पहचाना जाता है और देशभर से आने वाले लोग राज्य में जहां भी जाएं तो उन्हें मैत्रीपूर्ण माहौल मिलना चाहिए. ’’


इस बीच आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की. आज निलोत्पल के माता-पिता गोपाल चंद्र दास और राधिका दास ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देने की भी अपील की.


ये भी पढ़ें:

Exclusive: 10 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता, 1000 करोड़ से ज्यादा का चंदा लेकिन कोषाध्यक्ष 'लापता'


AIIMS में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत स्थिर, देशभर में मांगी जा रही हैं दुआएं


LG दफ्तर में तीसरे दिन भी जारी है केजरीवाल का धरना, बोले- संघर्ष करते रहेंगे