नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी राज्य असम से एक भयानक सड़क हादसे की खबर आई है. असम राज्य परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी से मुकालमुवा जा रही असम राज्य परिवहन निगम की बस AS20 1422 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी.





बस के तालाब में गिर जाने से 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अमृतसर रेल हादसा: SHO की रिपोर्ट में खुलासा- पुलिस ने दी थी दशहरा आयोजन की इजाजत


हादसे में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. खबरों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


यह भी देखें