गुवाहाटीः असम में बुधवार को बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में सात और लोगों की मौत हो गई और 26 जिलों के लगभग 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि मोरिगांव जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बारपेटा में दो, सोनितपुर और गोलाघाट जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बाढ़ में 66 की मौत, भूस्खलन में भी गई जानें
राज्य में बाढ़ से सम्बंधित घटनाओं में अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ में 66 लोगों की मौत हुई है, जबकि 26 लोगों की जान भूस्खलन की वजह से चली गई.
धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, सोनितपुर, दरांग, बक्सा, नलबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, बोंगाइगांव, कोकराझार, धुबरी, शिवसागर, डिब्रूगढ़ समेत कुछ अन्य जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जोरहाट जिले के एक स्कूल में लगाए गए राहत शिविर का दौरा किया और लोगों से बात की. एएसडीएमए ने बताया कि 3376 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 1,27,647.25 हेक्टेयर कृषि जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गयी.
काजीरंगा नेशनल पार्क भी बुरी तरह प्रभावित
वहीं राज्य में मौजूद विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क भी इस बाढ़ से बच नहीं पाया है. एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर इस नेशनल पार्क का 95 फीसदी हिस्सा बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
राज्य के वन अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ के कारण इस जंगल के 66 जानवरों की मौत हो गई, जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास से 117 जानवरों को बचाया गया है.
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीरः हाई कोर्ट का निर्देश, अमरनाथ यात्रा पर जल्द फैसला ले श्राइन बोर्ड
कोरोना वायरस के बाद अमेरिका में बुबोनिक प्लेग का पहला मामला, गिलहरी के पॉजिटिव होने की पुष्टि