Assam: ग्रामीण अदालत का तालिबानी फरमान, असम में युवक को जलाया जिंदा
Assam Crime: असम के नौगांव (Nagaon) में कंगारूअदालत (Kangaroo Court) के फैसले पर गांववालों ने एक युवक को जिंदा जला डाला. युवक पर एक नवविवाहिता को मारने का आरोप था.
![Assam: ग्रामीण अदालत का तालिबानी फरमान, असम में युवक को जलाया जिंदा Assam a man burnt alive by the decision of a illegal rural court Kangaroo Court Assam: ग्रामीण अदालत का तालिबानी फरमान, असम में युवक को जलाया जिंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/912cf6e239739f0c5986c404bf10d3b31657530122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam A Man Burnt Alive: असम में एक युवक को करोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया. नौगांव में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना में कथित ग्रामीण अदालत यानि कंगारू कोर्ट (Kangaroo Court) के आदेश पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया. इस युवक पर एक नवविवाहिता को मारने का आरोप था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी, लेकिन तब-तक युवक को जला कर उसे दफनाया जा चुका था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का 90 फीसदी जला हुआ शव उसने बरामद किया. इसे लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
नवविवाहिता की हत्या का था आरोप
युवक को जिंदा जलाने की घटना को नौगांव ( Nagaon) जिले के बोर लालुंग इलाके गांव ब्रह्मपुर बमनी गांव में अंजाम दिया गया. यहां रंजीत बोरदोलाई (Ranjit Bordoloi) नाम के युवक को कंगारू कोर्ट के फैसले पर जिंदा जला डाला. स गांव में ये घटना हुई, ब्रह्मपुर बमनी गांव कार्बी समुदाय के लोग रहते हैं. जानकारी के मुताबिक यहां तीन दिन पहले सबिता पाटोर (Sabita Pator) नाम की एक नवविवाहिता का शव मिला था.
गांव के कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला को कहते सुना कि रंजीत ने उसकी हत्या की है. इसके बाद कार्बी समुदाय के लोगों की एक बैठक की गई. इस दौरान मृतक रंजीत ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने पांच लोगों के साथ मिलकर सबिता की हत्या की है. उसने यह भी बताया कि उसने ही सबिता का गला दबाया था. रंजीत के अपराधा कबूल करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसके ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और इसके बाद उसे दफन कर दिया.
पुलिस ने लिया आरोपियों को हिरासत में
सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) एम. दास (M. Das )ने बताया कि उन्हें शाम के वक्त सूचना मिली थी कि एक जन सुनवाई में एक युवक को जिंदा जला दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक को जला कर दफन भी कर दिया गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और दफन की गई डेड बॉडी को बाहर निकलवाया. एसडीपीपो दास ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
Kaali Remarks Row: बजरंग दल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ असम में दर्ज कराई शिकायत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)