Assam Bulldozer On Madrassa: असम में मदरसों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद सियासत काफी गरमा गई है. असम सरकार मदरसे को अवैध ठहराते हुए इस कार्रवाई को सही बताने में लगी है तो वहीं, एआईयूडीएफ अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल इसे गलत ठहरा रहे हैं. असम के प्रमुख सियासी दल एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अजमल ने असम सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमानों और मदरसों पर हमले इसलिए बढ़ गए हैं, क्योंकि बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में डराकर वोट लेना चाहती है.
मौलाना अजमल का बीजेपी पर गंभीर आरोप
मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले मुसलमानों, मदरसों पर हमले बढ़े हैं. बीजेपी को 2024 में सत्ता बनाए रखने के लिए मुस्लिम वोटों की जरूरत है. मुसलमानों पर उनके हमले बढ़ रहे हैं ताकि डरे हुए मुसलमान उन्हें वोट दें. इसके साथ ही मौलाना अजमल ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से तुरंत बुलडोजर की कार्रवाई बंद करने को कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अगर बुलडोजर चलाना बंद नहीं करती है तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
योगी मॉडल नहीं चलने देंगे- अजमल
इससे पहले भी बुधवार को असम के बोंगई गांव जिले में स्थित एक मदरसे को गिराने के बाद AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि बुलडोजर केवल योगी के उत्तर प्रदेश में चलेगा. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा था कि हम इसे असम में नहीं चलने देंगे. अजमल का आरोप है कि बीजेपी मुस्लिमों को निशाना बना रही है.
असम के सीएम ने क्या कहा?
असम में मदरसों (Assam Madrassa) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि राज्य में मदरसों को गिराए जाने का हमारी सरकार का कोई इरादा नहीं है. हम केवल यह देखने का इरादा रखते हैं कि मदरसों का इस्तेमाल जिहादी तत्वों द्वारा तो नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई विशेष जानकारी मिलती है कि मदरसे की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है तो हम उसे गिरा देंगे.
ये भी पढ़ें:
Madrasa Demolition: असम में मदरसों पर चला बुलडोजर, AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल बोले- बंद हो अभियान
यूपी में मदरसों का होगा सर्वे, योगी सरकार के आदेश पर भड़के ओवैसी- 'ये सर्वे नहीं, छोटा NRC है'