Assam Assembly: असम विधानसभा में मुठभेड़ों को लेकर जमकर बवाल, कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित
Assam Assembly Adjourned: विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने सदस्यों से शांत रहने का भी आग्रह किया और कहा सदन बहस के लिए है झगड़े के लिए नहीं है.
![Assam Assembly: असम विधानसभा में मुठभेड़ों को लेकर जमकर बवाल, कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित assam assembly adjourned for an hour after heated debate on encounters Assam Assembly: असम विधानसभा में मुठभेड़ों को लेकर जमकर बवाल, कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/b9a2524ff84c2ad0b435f9b8e7be4ae11671875385925142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam News: असम में कथित मुठभेड़ों को लेकर विधानसभा में गरमागरम बहस के बाद सदन की कार्यवाही शनिवार को एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. संसदीय मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से जवाब देते हुए दावा किया कि राज्य में कोई मुठभेड़ नहीं हुई है, लेकिन भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोलीबारी में संदिग्ध अपराधी या तो मारे गए या घायल हो गए. गृह विभाग का प्रभारी शर्मा के पास ही है.
निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई ने हालांकि दावा किया कि मंत्री का बयान गलत है. कांग्रेस विधायकों ने भी खड़े होकर हजारिका के बयान का विरोध किया. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों ने विपक्षी दलों के विधायकों का जमकर विरोध किया. उनमें से एक रूपज्योति कुर्मी ने विपक्षी दलों के खिलाफ कुछ ऐसे आरोप लगाए जिसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया. एआईयूडीएफ सहित सभी विपक्षी दलों ने कुर्मी के आरोप पर नाराजगी जताई. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने सदस्यों को शांत करने की कोशिश की
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा झगड़े के लिए नहीं है सदन
गोगोई ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या वह यह नहीं देख पा रहे हैं कि सत्तारूढ़ विधायक क्या कर रहे हैं. दैमारी ने निर्दलीय विधायक के आरोप पर नाराजगी जताते हुए कहा, आप इस तरह अध्यक्ष से बात नहीं कर सकते. उन्होंने सदस्यों से शांत रहने का भी आग्रह किया और कहा, सदन बहस के लिए है, झगड़े के लिए नहीं है.
हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी. असम के तिनसुकिया में बुधवार को संदिग्ध उल्फा (इंडीपेंडेंट) उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में एक उग्रवादी घायल हो गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. घायल आंतकवादी को पकड़ लिया गया था. सुरक्षाबल उस को अपने साथ उस जगह लेकर गए जहां पर यूनाटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडीपेंडेंट) के उग्रवादी छिपे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)