नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को असम में झटका लगा है. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है.
बीपीएफ के अध्यक्ष हागरामा मोहिलारी ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि बीपीएफ अब बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी. उन्होंने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी.
मोहिलारी ने ट्वीटर पर लिखा, “शांति, एकता और विकास के लिए काम करना और असम में भ्रष्टाचार से मुक्त एक स्थिर सरकार लाने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने MAHAJATH के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है. BPF अब बीजेपी के साथ दोस्ती या गठबंधन नहीं बनाए रखेगा."
2005 में गठित बीपीएफ ने पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 126 सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीपीएफ बाद में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई थी.
यह भी पढ़ें: