नई दिल्ली/डिब्रूगढ़ : असम के डिब्रूगढ़ जिले के बाहरी इलाके में एक तेल पाइप लाइन के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ है. यह उल्फा प्रभावित संवेदनशील इलाका है. इसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है. लेकिन, प्रशासनिक हलके में इसे लेकर काफी खलबली है क्योंकि यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा होना है.


पीएम के होने वाले दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई हैं


पीएम के होने वाले दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई हैं. पूरे सिक्युरिटी सिस्टम को फिर से जांचा जा रहा है. चप्पे-चप्पे की छानबीन की जा रही है. साथ ही मौका-ए-वारदात की फोरेंसिक जांच की जा रही है. केंद्र सरकार लगातार असम पुलिस के संपर्क में है और हर अपडेट ले रही है. पीएम मोदी की गुवाहाटी में पूर्व निर्धारित रैली है जो 26 मई को होनी है.