दिसपुरः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एनकाउंटर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करता है तो उसे गोली मार देनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी अपराधी पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश करता है या पुलिस पर गोलीबारी करता है तो उसके लिए एनकाउंटर का पैटर्न अपनाया जाना चाहिए.


एनकाउंटर को लेकर CM सरमा का बयान


मुख्यमंत्री ने कहा, ''जब कोई मुझसे पूछता है कि क्या राज्य में मुठभेड़ का पैटर्न बन गया है तो मैंने कहा कि अगर अपराधी पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करता है तो यह पैटर्न (एनकाउंटर) होना चाहिए.''


पहली बार असम के सभी थाने के प्रभारियों के साथ आमने-सामने बैठक


मुख्यमंत्री सरमा ने पहली बार असम के सभी थाने के प्रभारियों के साथ आमने-सामने बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ''अगर कोई आरोपी सर्विस बंदूक छीनकर भागने का प्रयास करता है या पुलिस कस्टडी से भागता है और अगर वह दुष्कर्म का आरोपी है तो कानून ऐसे लोगों के पैर में गोली मारें. कानून पैर में गोली मारने की इजाजत देता है, न कि छाती में.''


एनकाउंटर की बढ़ती संख्या को लेकर राजनीति तेज


बता दें कि असम में एनकाउंटर की बढ़ती संख्या को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. गौरतलब है कि राज्य में कथित तौर पर पुलिस कस्डटी से भागने के प्रयास में करीब एक दर्जन संदिग्ध उग्रवादियों और अपराधियों को हाल के दिनों में एनकाउंटर में मार गिराया गया है.


लॉकडाउन से छूट मिलते ही बेपरवाह हुए लोग, हिल स्टेशन्स पर लगी भीड़, नहीं मिल रहे होटल में रूम