Assam CM Himanta Biswa Sarma Visited Guwahati Zoo: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह किसी बयान की वजह से नहीं, बल्कि अपने एक वीडियो की वजह से हैं. यह वीडियो हिमंत बिस्वा सरमा के रविवार को किए गए गुवाहाटी चिड़ियाघर के दौरे का है.


वीडियो में उनका अलग ही रूप दिख रहा है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने चिड़िया घर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि चिड़ियाघर को एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाएगा.


कई असुविधाएं दूर करने के दिए निर्देश


रविवार को सरमा अकेले ही चिड़ियाघर के दौरे पर निकल गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और चर्चा की कि क्या और सुविधाएं यहां जोड़ी जा सकती हैं. वह खुद कार ड्राइव कर रहे थे और रास्ते में दिखने वाली हर कमी को अफसरों के सामने उठा रहे थे. इस दौरे के बाद चिड़ियाघर को एक वनस्पति उद्यान और नाइट सफारी मिलने की भी उम्मीद जगी है.






जानवर और पक्षियों संग बिताया समय


यही नहीं दौरे के दौरान सीएम ने चिड़ियाघर में विदेशी पक्षियों और अन्य जानवरों के साथ भी समय बिताया. एक वीडियो में सरमा कुछ तोते के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. कुछ तोते असम के मुख्यमंत्री के कंधों पर भी बैठे हैं. उन्होंने चिड़ियाघर के अंदर मकोव को भी खाना खिलाया.






दौरे के बाद सीएम ने किया बड़ा ऐलान


दौरे के बारे में सीएम सरमा ने ट्विटर पर बताया, “मैंने असम के एक चिड़ियाघर का दौरा किया. यहां जानवरों और पक्षियों को करीब से देखने के बाद एक ताज़ा अहसास हुआ. चिड़ियाघर की पूरी स्थिति का जायजा लिया और फैसला किया कि हमारी सरकार इसे सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक में बदल देगी.”


बता दें कि राज्य का चिड़ियाघर गुवाहाटी में स्थित है और 432 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. यहां जीवों की लगभग 113 प्रजातियां रहती हैं और इसे पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर माना जाता है.


ये भी पढ़ें


फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शख्स अगर दोषी पाया गया तो क्या सजा मिलेगी?