Assam CM Himanta Biswa Sarma: पूर्वोत्तर के राज्य असम में बाल विवाद को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बाल विवाह के आरोप को लेकर राज्य में अबतक हजारों लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अब कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर 16 साल की युवती की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर कर रही है.
सांसद गोगोई ने कहा कि असम में बाल विवाह पर कड़ी कार्रवाई के पीछे महिलाओं को बिना चिकित्सकीय मदद के जोखिम भरा प्रसव चुनने के लिए मजबूर किया जा रहा है. गौरव गोगोई ने ट्वीट करके कहा, "इस मासूम बच्ची की मौत बीजेपी के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हाथों हुई है, जिनके मूर्खतापूर्ण कदम के कारण गर्भवती किशोरियां प्रसव के लिए अस्पतालों से परहेज कर रही हैं. शिशु बिना मां के है और पिता जेल में है."
16 साल की युवती की हो गई थी मौत
बता दें कि असम में बोंगाईगांव जिले में एक 16 साल की गर्भवती युवकी की मौत हो गई थी, क्योंकि उसके परिवार वालों ने असम में कम उम्र में विवाह पर चल रही कार्रवाई के बीच घर पर ही बच्चे को जन्म देने का प्रयास किया था. घटना बुधवार की है. युवती की हालत बिगड़ने के बाद उसे चलंतापारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बोंगाईगांव रेफर कर दिया. हालांकि बोंगाईगांव ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई.
इसलिए घर पर ही हो रहा प्रसव
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि 18 साल से कम उम्र की गर्भवती लड़कियां घर पर बच्चे को जन्म देने का विकल्प चुन रही हैं और अस्पताल नहीं जा रही हैं क्योंकि "वे अपने पिता और पति को गिरफ्तार होने से डरती हैं." असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत राज्य में अब तक 4074 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन 4074 मामलों में से 2441 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Nehru Surname: 'कोई नाना का सरनेम रखता है क्या?', नेहरू सरनेम पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने दिया जवाब