असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने खर्च किए 130 करोड़ से ज्यादा, तोड़ा पिछले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड
Assam Govt Advertisements: असम में अलग-अलग एडवर्टाइजमेंट पर हिमंत बिस्वा सरमा ने महज दो सालों में 130.59 करोड़ रुपये खर्च किए. इससे कम पूर्व सीएम सोनोवाल ने पांच साल में खर्च किया था.
Himanta Biswa Sarma Advertisements: हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार (Assam Government) ने पिछले दो सालों के दौरान एडवर्टाइजमेंट पर 130.59 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पिछली सरकार से तुलना करें तो सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) की सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में 125.6 करोड़ रुपये ही खर्च किए थे. इस तरह बिस्वा ने विज्ञापनों के मामले में पूर्व सीएम का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
असम सरकार की तरफ से विधानसभा में ये जानकारी दी गई. निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के सवाल के जवाब में सूचना और जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री सरमा की वर्तमान सरकार ने 2021-22 और 2022-23 के दौरान एडवरटाइजमेंट के लिए उनके विभाग को कुल 132 करोड़ रुपये जारी किए. उन्होंने कहा कि 2016-17 से 2020-21 तक सभी सरकारी पब्लिश्ड एडवर्टाइजमेंट की कुल लागत 125.6 करोड़ रुपये थी.
बीजेपी ने विज्ञापनों में कितना किया खर्च
सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में विभिन्न माध्यमों पर अब तक 130.59 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं. मंत्री पीयूष हजारिका ने बताया कि ये विज्ञापन अखबार, मैगजीन, टीवी चैनल, एफएम रेडियो और अन्य मीडिया में दिए गए हैं. 2016 में सत्ता में आने के बाद से असम में बीजेपी ने एडवर्टाइजमेंट पर 256.19 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.
इस विज्ञापन की हुई थी आलोचना
हाल ही में असम के पर्यटन विभाग की तरफ से जारी किए गए एक विज्ञापन की महाराष्ट्र में तीखी आलोचना हुई थी. उन्होंने विज्ञापन जारी कर दावा किया था कि छठा ज्योतिर्लिंग असम में स्थित है. इसपर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेताओं ने कहा कि पहले राज्य से उद्योगों और रोजगार को दूसरे राज्यों में ले जाया गया और अब मंदिरों को चुराने की तैयारी है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि छठा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे में भीमाशंकर के पास स्थित है.
ये भी पढ़ें:
Nepal PM Twitter Account: हैक हुआ नेपाल के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट, हैकर ने दिया ये मैसेज