I-Day 2022: 'न्यायपालिका का बोझ कम करने के लिए सरकार वापस लेगी एक लाख छोटे मामले'- असम CM का एलान
Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर निचली न्यायपालिका से बोझ कम करने की घोषणा की है.
Himanta Biswa Sarma on Independence Day: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के मौके पर राज्य में निचली न्यायपालिका पर बोझ कम करने के लिए एलान किया है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''असम सरकार (Assam Government) निचली न्यायपालिका (Lower Judiciary) पर बोझ कम करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Posts) समेत एक लाख छोटे मामले (Minor Cases) वापल लेगी.''
असम के सीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कहा, ''हमारे आजादी नायकों ने इस महान राष्ट्र की महिमा को वापस लाने और इसके नागरिकों को स्वतंत्र करने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया. हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए बहुत बलिदान दिया.''
Assam government will withdraw one lakh minor cases, including for social media posts, to reduce the burden on lower judiciary: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma, at #IndependenceDay celebrations in Guwahati#IndiaAt75 pic.twitter.com/3yM1KauNIg
— ANI (@ANI) August 15, 2022
युवाओं में ऐसे प्रेरणा भरेंगे सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''हम एक हजार युवाओं को एजुकेशनल टूर पर इस साल सेल्यूलर जेल भेजेंगे, इससे उन्हें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा मिलेगी.'' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आह्वान किया है कि हम अगले 25 साल अमृत काल के रूप में मनाएं और मातृभूमि की तरक्की के लिए पूरे दिल से काम करें.
ध्वजारोहरण को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने भावुक बात कही. उन्होंने कहा, ''आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल का घोषणा देश के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण है. खुद को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए सौभाग्यशाली मानता हूं. देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'' इसी के साथ सरमा ने कहा, ''असम ने हाल के वर्षों में विकास और प्रगति के पथ पर तेजी से कदम बढ़ाया है.''
यह भी पढ़ें