Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी इन दिनों इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं.


गुजरात के भार्गव रोड कुबेरनगर चुनाव प्रचार करने पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि आजकल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा लगता है. चेहरा रखना ही है तो गांधी जैसा रखो. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल बाबर का नाम लेती है और केवल एक धर्म को आगे रखती है. तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया भारत बनाया है. उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी वीर सावरकर का अपमान करते हैं, आपकी हिम्मत कैसे हुई?


‘राहुल गांधी को चुनाव हारने का डर’


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में दिखाई नहीं देते, आजकल वो एक अतिथि के रूप में आए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में चुनाव खत्म हो गया लेकिन वो वहां भी नहीं गए. जिन प्रदेशों में चुनाव नहीं हैं, वो सिर्फ वहीं जा रहे हैं लेकिन जहां पर चुनाव हैं, वो वहां पर नहीं जाते. उन्हें हारने का डर है. वो जानते हैं कि मैं जहां पर जाऊंगा, वहीं हार जाऊंगा. उन्हें जीतने की कोई उम्मीद भी नहीं है.






राहुल गांधी के साथ चलने के लिए बॉलीवुड स्टार को दिए पैसे


महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई बॉलीवुड स्टार नजर आए. पूजा भट्ट, सुशात सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन और रश्मि देसाई ने पिछले दिनों राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की लेकिन इस पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार को पैसे दिए गए.


ये भी पढ़ें: Watch: 'केसरिया तेरा इश्क है पिया...', गाने पर जमकर थिरके दिग्विजय सिंह, कार्यकर्ताओं को भी नचाया