Himanta Biswa Sarma: 'तीन गांधी आए, अब प्रियंका गांधी के बच्चे भी आ जाएं..., हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों कही ये बात?
Priyanka Gandhi News: राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद वहां उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस सीट पर प्रियंका गांधी को उतारा है. राहुल गांधी ने इस सीट पर 2019 और 2024 में भी जीत दर्ज की थी.
Himanta Biswa Sarma Attack Priyanka Gandhi: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के फैसले का जहां एक तरफ कांग्रेस के नेता स्वागत कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की पुष्टि के बाद कहा, “अभी तक तीन गांधी आ चुके हैं. हमारा तो विनम्र निवेदन है कि अब प्रियंका गांधी के पति.. उनका बेटा और बेटी भी सक्रिय राजनीति में आ जाएं.”
वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी
बता दें कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगाई है. अब प्रियंका गांधी ने भी चुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी है. वायनाड सीट कांग्रेस के लिए काफी अहम है. 2019 में राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे. अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वायनाड से वह जीते थे. इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी राहुल वायनाड से चुनाव लड़े. इसके बाद उन्होंने यूपी की रायबरेली सीट से भी ताल ठोकी और वहां भी जीत दर्ज की, लेकिन अब राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में यहां उप-चुनाव होने हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
दूसरी तरफ हिमंत बिस्वा सरमा को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. झारखंड में अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रभारी के तौर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी के रूप में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की तैनाती की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (19 जून 2024) को इनकी नियुक्ति की सूचना जारी की.
ये भी पढ़ें