Himanta Biswa Sarma On Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (3 अप्रैल) को फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. सरमा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से गुवाहाटी में रैली के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर उनकी आलोचना की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख को डरपोक बताते हुए कहा कि उनकी वीरता विधानसभा के भीतर तक ही सीमित है.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल को उन्हीं बातों के बारे में बोलना चाहिए था जो उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली विधानसभा में मेरे बारे में कही थीं. हिमंत बिस्वा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा में मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन मैं उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें नियमों के तहत संरक्षण प्राप्त है. मैंने उन्हें सदन के बाहर वही आरोप दोहराने की चुनौती दी थी और फिर मैं उन्हें अदालत में देखूंगा.
"आरोपों पर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं हुई"
सरमा ने कहा कि लेकिन यहां कुछ भी कहने की उनकी (केजरीवाल) हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने बहुत अनाप-शनाप बोला, लेकिन मेरे खिलाफ आरोपों पर कुछ नहीं कहा. उनका 12 लाख रोजगार देने का दावा हमेशा के लिए मजाक बनकर रह जाएगा. असम के मुख्यमंत्री ने इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. सरमा ने कहा कि केजरीवाल की वीरता विधानसभा के भीतर ही सीमित है क्योंकि उन्हें वहां विशेषाधिकार प्राप्त हैं.
दोनों नेताओं में छिड़ा था ट्विटर वार
अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि सरमा के खिलाफ मामले हैं. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच ट्विटर वार छिड़ गया था. केजरीवाल के आरोपों पर असम के सीएम ने कहा था कि क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन पर मुकदमा करना चाहता था, लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की है. केजरीवाल यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं. अगले दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा, जैसा कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है.
केजरीवाल ने बुलाया था चाय पर
सरमा के बयान पर फिर केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि सरमा की ओर से इस तरह की धमकियां एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती. उन्होंने बीजेपी नेता को दिल्ली में अपने आवास पर चाय और दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. रविवार को अपनी असम यात्रा के दौरान केजरीवाल ने राज्य में आप के सत्ता में आने पर सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और कहा कि उनकी पार्टी ने सात साल में दिल्ली में 12 लाख लोगों को और पंजाब में एक साल में 28,000 लोगों को रोजगार दिया है. जिसे सरमा ने एक मजाक करार दिया.
ये भी पढ़ें-