'एक फोन करूंगा और कांग्रेस के नेता हो जाएंगे बीजेपी में शामिल', सीएम हिमंत बिस्व सरमा की एक और वॉर्निंग
Election 2024: असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा की ओर से कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर सीएम सरमा ने कहा कि वह विपक्षी नेता के बारे में केवल अच्छी बातें कह रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार (1 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने में केवल एक ‘फोन कॉल’ करने की देरी है, लेकिन उनके में से कई को अपनी पार्टी में समायोजित करने से जुड़ी चुनौतियों के कारण वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने से बीजेपी की चुनावी संभावनाओं पर असर पड़ेगा.
एक पखवाड़े तक चलने वाली ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत पर माजुली में आयोजित 15 किलोमीटर की साइकिल रैली के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरमा ने बीजेपी की ताकत पर भरोसा जताया. राज्य की पांच लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव की तैयारी चल रही हैं.
लोगों ने किया सीएम सरमा का स्वागत
माजुली क्षेत्र जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रैली में चल रहे सीएम सरमा को लोगों ने सम्मान व्यक्त करने के लिए पारंपरिक असमिया पटका (जिसे ‘गमोसा’ कहा जाता है) पहनाया.
बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद तपन कुमार गोगोई को जोरहाट सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई को मैदान में उतारा है. गोगोई निवर्तमान लोकसभा में कालियाबोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसे राज्य में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद काजीरंगा नाम दिया गया है.
जोरहाट के अलावा डिब्रूगढ़, लखीमपुर, सोनितपुर और काजीरंगा में भी 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. इसके साथ ही वह दीफू, सिलचर और करीमगंज में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे, जहां लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य की शेष चार सीट पर सात मई को मतदान होगा.
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर क्या बोले?
क्या और भी कांग्रेस नेता सत्ताधारी पार्टी में शामिल होने के लिए कतार में हैं? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगर मैं आज कहूं तो वे सभी आ जाएंगे. मुस्लिम नेता 2032 तक आएंगे और यदि मैं बुलाऊंगा तो हिंदू नेता शामिल हो जाएंगे.'' गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में विपक्षी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
कांग्रेस की दो महिला विधायकों नंदिता दास और सिबामोनी बोरा के बारे में पूछे जाने पर (जो पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं) सरमा ने कहा कि यह उनकी पाला बदलने की इच्छा है, लेकिन सभी को बुलाने को लेकर ‘सीमा’ का हवाला दिया.
राज्य कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा द्वारा कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर सीएम सरमा ने कहा कि वह विपक्षी नेता के बारे में केवल अच्छी बातें कह रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मामला तब दायर किया जाता है जब मानहानि होती है. लेकिन यहां मैंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री हो सकते हैं. मैं उन्हें एक ऊंचा पद दे रहा हूं. यह मानहानिकारक कैसे हो सकता है?’’ उन्होंने अपनी राय एक बार फिर दोहराई कि बोरा अगले साल तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: